झुंझुनूताजा खबर

जल्द लगाए जाएंगे पशु चिकित्सक एवं शुरू होगी सोनाग्राफी व एक्सरे मशीन – प्रभारी मंत्री मीणा

गौशाला में बनाएं गए पशु चिकित्सालय में

सर्किट हाउस में पत्रकारों से क्या कहा प्रभारी मंत्री ने देखिये वीडियो

झुंझुनू, उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित 120 वर्ष पूरानी गौपाल गौशाला का अवलोकन किया। उन्होंने गायों की सुविधाओं एवं देखभाल के लिए की गई अलग-अलग व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की गौशाला झुंझुनू में चलाई जा रही है, जो कि पूरे भारत में ऎसी गौशाला नहीं होगी। उन्होंने गौशाला के संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि आप एक पुण्य का कार्य कर रहे हो, बेहतर सुविधा गायों के लिए किए जाने पर आप बधाई के पात्र है। संचालकों ने अवगत करवाया कि गौशाला में एक करोड़ रूपये की लागत से गायों के लिए अस्पताल बनाया गया है, जिसमें सोनाग्राफी मशीन, एक्सरे मशीन भामाशाहों द्वारा मंगवा दी गई है, जिसे नियमित चलाने के लिए यहां पशु चिकित्सकों को लगाया जाए, जिससे कि बिमार गायों का ईलाज संभव हो सके। प्रभारी मंत्री ने संचालकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही गौशाला में पशु चिकित्सक एवं कम्पाउडर लगाएं जाएंगे। जिससे की बिमार गायाें का ईलाज संभव हो सकेगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री मीणा ने गायाें को गुड खिलाया। उन्होंने पूरी गौशाला में कबूतरों के लिए दाना खाने एवं रहने वाले फ्लैट, सांड़ो के फ्लैट, गर्भवती गाय, दुधारू गाय, टली हुई गाय, छोटे बछड़ो, दृष्टिीहिन गायों एवं सांड़ो, सप्त नंदी परिक्रमा धाम, चारागाह गौदाम का अवलोकन किया। उद्योग एवं उपक्रम एवं जिला प्रभारी मंत्री बगड़ रोड़ स्थित नंदी शाला का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जिले में गायों की सैवा करने के प्रति सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। संचालको ने बताया कि नंदी शाला में शहर के अन्दर धूम रहे आवारा सांडो को यहां रखा जाता है, जिनकी देखभाल नंदी शाला द्वारा की जाती है। प्रभारी मंत्री ने यहां स्थित गौबर बैंक, वाटर हार्वेस्टिंग सीस्टम के तहत गायों के लिए बनाए गए टीनशैड में बरसात के पानी को कुओं में रिचार्ज करने वाले सीस्टम की सराहना करते हुए कहा कि झुंझुनू जिला प्रत्येक क्षेत्र में प्रथम रहता है, चाहे वह सेना हो, सैवा करना हो या अलग प्रकार के कार्य में अपनी उपस्थित दर्ज कराता रहता है। इस दौरान संचालकों ने बताया कि नंदी शाला का उदद्याटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाए तो प्रभारी मंत्री मीणा ने आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री को झुंझुनू की गौपाल गौशाला एवं नंदी शाला के विजिट के लिए कहेंगे। इस दौरान खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, दिनेश सुंडा, बुधराम सैनी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button