![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-2.51.02-PM.jpg)
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजकीय जालान महाविद्यालय इकाई की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए परिषद के नगरमंत्री विवेक बंशीवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रहितों को सर्वोपरि मानते हुवे वर्ष भर महाविद्यालय कैम्पस में सक्रिय रहती है। राष्ट्रीय निर्माण में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करती है ।
बंशीवाल ने महाविद्यालय कार्य को गति देने के लिए राजकीय जालान महाविद्यालय में इकाई अध्यक्ष कृष्णा जांगिड़, उपाध्यक्ष रितिक दाधीच एवम सचिव अनुज पारीक को घोषित किया है। महाविद्यालय के नव नियुक्त दायित्ववान परिषद कार्यकर्ता संगठन कार्य को ओर मजबूती प्रदान करेंगे ।इस दौरान परिषद के नगर सहमंत्री मोहित जांगिड़, प्रवीण हर्षवाल ,दीपसिंह, लोकेश जोशी ,अभिषेक सैनी,जतिन महर्षि, आदित्य सारस्वत, कारण शर्मा, मोहित शर्मा ,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।