ताजा खबरसीकर

राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समि​ति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सीकर के तीन दिवसीय दौरे पर

सीकर, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समि​ति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर 6 से 8 फरवरी 2025 को सीकर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। निजी सहायक असलम खान ने बताया कि अध्यक्ष बाजौर 7 फरवरी 2025 शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे बस स्टेण्ड दांतारामगढ़ में अमर शहीद मोहन लाल कुमावत की भव्य मूर्ती एवं विश्राम गृह अनावरण समारोह में शामिल होंगे। अध्यक्ष बाजौर 8 फरवरी 2025 रविवार को प्रात:10 बजे श्यामनगर माकडी नीमकाथाना में उप स्वास्थ्य केन्द्र के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। तीन दिवसीय दौरे के दौरान वे विभिन्न निजी कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button