अपराधझुंझुनूताजा खबर

ग्राम बडाऊ में जोधपुर मिष्ठान भण्डार पर हुई तोड़फोड़ के संबंध में अपडेट

झुंझुनू, उप महानिरीक्षक पुलिस, जिला झुन्‍झुनू ने बताया कि आज 06.02.2025 को श्री नारायण सिंह जोधपुर मिष्ठान भण्डार ग्राम बडाऊ ने थाना खेतड़ी नगर पर सूचना दी कि सुरेन्द्र सिंह पुत्र तेजुसिंह शेखावत के साथ 2-3 आदमी मेरी दुकान पर आये व दुकान पर आकर दुकान में तोड़फोड़ की गई। इत्यादि सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना खेतड़ी नगर मय जाप्ता के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल निरीक्षण किया गया व मिष्ठान भण्डार के संचालक नारायण सिंह से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। संचालक ने बताया कि मैंने ग्राम बडाऊ में करीबन 10 वर्षों से जोधपुर मिष्ठान भण्डार के नाम से मिठाई की दुकान खोल रखी है। आज सुबह सुरेन्द्र सिंह पुत्र तेजु सिंह दुकान पर आया जिसने मेरे से 50 हजार रूपये उधार मांगे जो मैंने रूपये नहीं दिये। उसके कुछ समय बाद सुरेन्द्र सिंह पुत्र तेजुसिंह, सोनुसिंह पुत्र मुन्नी सिंह राजपूत निवासी बडाऊ व सोनु सिंह पुत्र मांगुसिंह निवासी बडाऊ दुकान पर आये जिन्होने दुकान में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गये। घटना के दौरान किसी को चोटें नहीं आई।

घटना के संबंध में परिवादी द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा घटना में शामिल आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपियों की गहनता से तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया आरोपीगण द्वारा मिष्ठान भंडार संचालक से उधार रूपये मांगे गये थे संचालक द्वारा उधार रूपये देने से मना करने पर आरोपीगण द्वारा दुकान में तोड़फोड़ करना सामने आया है।

Related Articles

Back to top button