झुंझुनू, उप महानिरीक्षक पुलिस, जिला झुन्झुनू ने बताया कि आज 06.02.2025 को सुबह जिला पुलिस को सूचना मिली कि पीरू सिंह सर्किल के पास स्थित जियो डिजिटल के इलेक्ट्रानिक सामान व मोबाईल स्टोर से चोरी हुई है। जिस पर थानाधिकारी कोतवाली मय जाप्ता तथा डॉग स्क्वॉड, एमओबी व एफएसएल टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये। घटनास्थल के आसपास के लोगों और पीड़ित से पूछताछ की गई।
घटना के संबंध में परिवादी द्वारा पेश रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किये जाकर घटना में शामिल आरोपीगण की पहचान की जा चुकी है। इस घटना को गंभीरता से लिया जाकर पुलिस टीमों द्वारा मुल्जिमों का पीछा किया जा रहा है। मुल्जिमों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं, शीघ्र ही मुल्जिमों को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जायेगा।