अपराधझुंझुनूताजा खबर

ग्राम घसेड़ा में महिला की हत्या के आरोपी को किया गया दस्तयाब

झुंझुनू, उप महानिरीक्षक पुलिस, जिला झुन्‍झुनू ने बताया कि आज 06.02.2025 को पुलिस थाना बुहाना पर जरिये दुरभाष सूचना मिली कि ग्राम घसेड़ा में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से एक औरत की हत्या कर दी है। ईत्यादी ईत्तला पर रामेश्वरलाल सउनि0 आईसी थाना मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे तो ग्राम घसेडा मे राजबाला पत्नी सुरेश कुमार निवासी घसेडा थाना बुहाना की लाश घर में मिली। मौके पर आस पड़ौसी व मृतका का पुत्र अविनाश उपस्थित मिला जिसने बताया कि मेरे पिता सुरेश कुमार ने मेरी माता राजबाला की कुल्हाडी से मारपीट कर हत्या कर दी। वृताधिकारी चिड़ावा व थानाधिकारी सुलताना मौके पर पहुंचे। एमओबी व एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। मृतका राजबाला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव वास्ते अंतिम संस्कार परिजनों को सुपुर्द किया गया। घटना के संबंध में परिवादी अविनाश कुमार निवासी घसेड़ा द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान रविन्द्र कुमार उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना द्वारा प्रारंभ किया गया। प्रकरण में नामजद आरोपी सुरेश कुमार को दस्तयाब किया जा चुका है जिससे अनुसंधान व पुछताछ जारी है। आरोपी को बाद अनुसंधान व पुछताछ प्रकरण में गिरफ्तार किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button