तीन चरणों में होंगे पंचायतीराज संंस्थाओं के चुनाव
झुंझुनू, जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करना सभी राजनैतिक दलों का दायित्व बनता है। उन्हाेंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले मे पंच एवं सरपंच पद के चुनाव तीन चरणों में करवाएं जाएंगे। प्रथम चरण में झुंझुनू, सूरजगढ़ एवं सिंघाना और द्वितीय चरण में अलसीसर, उदयपुरवाटी, बुहाना तथा तृतीय चरण में चिड़ावा, नवलगढ़ और खेतड़ी पंचायत चुनाव करवाएं जाएंगे। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार भवन में आयोजित आदर्श आचार संहिता की पालना में राजनैतिक दलों को सम्बोधित कर रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि झुंझुनू सूरजगढ़ और सिंघाना पंचायत समिति क्षेत्र की लोक सूचना आगामी 7 जनवरी को जारी होगी उसके बाद 8 जनवरी को प्रात 10.30 बजे से दोपहर बाद 4.30 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे, जबकि 9 जनवरी को 10.30 बजे इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। 16 जनवरी को मतदान दलों की रवानगी होगी और 17 जनवरी को प्रात 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा और इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत बाद चुनाव प्रणाम घोषित किया जाएगा और 18 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण अलसीसर, उदयपुरवाटी, बुहाना पंचायत समिति क्षेत्र की लोक सूचना आगामी 11 जनवरी को जारी होगी उसके बाद 13 जनवरी को प्रात 10.30 बजे से दोपहर बाद 4.30 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे, जबकि 14 जनवरी को 10.30 बजे इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। 21 जनवरी को मतदान दलों की रवानगी होगी और 22 जनवरी को प्रात 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा और इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत बाद चुनाव प्रणाम घोषित किया जाएगा और 23 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा। इसी प्रकार तृतीय चरण में चिड़ावा, नवलगढ़ व खेतड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की लोक सूचना आगामी 18 जनवरी को जारी होगी उसके बाद 20 जनवरी को प्रात 10.30 बजे से दोपहर बाद 4.30 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे, जबकि 21 जनवरी को 10.30 बजे इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। 28 जनवरी को मतदान दलों की रवानगी होगी और 29 जनवरी को प्रात 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा और इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत बाद चुनाव प्रणाम घोषित किया जाएगा और 30 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा। उन्होंने राजनैनिक दलों को सजग और सर्तक रहकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से जानकारी दी। किसी दल या अभ्यर्थी को जाति, धर्म या भाषायी समुदायों को बढ़ाने या घृणा उत्पन्न करने ऎसा कार्य नहीं करना चाहिए। राजनैतिक दल या अभ्यर्थी सभा एवं जुलूस तथा कोई भी रैली आयोजित करने से पहले आरओ से अनुमति लेवें। उन्होंने राजनैतिक दलों को सजग करने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना के प्रावधानों के बारे में बताया। जैन चुनाव से पहले वाले दिन तक जुलुस एवं रैली के लिए अनुमति लेने एवं कैम्पैनिंग वाले दिन तक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के लिए अभ्यर्थी को अनुमति लेनी होगी साथ ही अभ्यर्थी द्वारा सभा, जुलुस, रैली में हुए खर्च का बिल निर्वाचन विभाग को देना होगा। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, जिला परिषद सीईओं रामनिवास जाट, झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, निर्वाचन से संबंधित अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।