झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

प्राईवेट बसों का चक्काजाम कर बस मालिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा

सरदारशहर, राज्य सरकार द्वारा प्राईवेट बसों पर टेक्स बढ़ाने के विरोध में मंगलवार को सभी प्राईवेट बसों का चक्काजाम कर बस मालिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। कच्चा रूट बस स्टेण्ड से प्रतिदिन विभिन्न रूटों पर लगभग 200 बसों का संचालन होता है और करीब 10 हजार यात्रीयों का आवागमन। प्राईवेट बसों के चक्काजाम आन्दोलन के कारण मंगलवार को दिन भर ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा दूरदराज से आये यात्री बस स्टेण्ड पर बैठे रहे या अन्य किसी वाहन के द्वारा अधिक किराया देकर अपने गन्तव्य स्थल पर पहुंचे। बस संचालक इकबाल खान एवं नोरतन माली ने बताया कि सरकार ने डीजल की किमत बढ़ाई और अब प्रत्येक बस पर प्रति सीट 150 रूपये टेक्स बढ़ा कर बस मालिकों की कमर तोड़ दी वहीं क्षेत्र की गरीब जनता को अधिक किराया देने पर मजबूर कर दिया है। सरकार टेक्स बढ़ा रही है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली बसों के मार्ग टूटे पड़े है जिससे यात्री परेशान होते हैं वहीं बसों को भी नुकसान होता है। वहीं यहां के इस बस स्टेण्ड पर भी बरसात के समय पानी भरने से कीचड़ में यात्रियों को आना जाना पड़ता है। नगरपालिका द्वारा इस बस स्टेण्ड पर कभी सफाई तक नहीं करवायी जाती। क्या प्राईवेट बस स्टेण्ड होने से यह आमजन के उपयोग में नही आता क्या यहां आने वाले यात्री कस्बे के नहीं है इन मूलभूत सुविधाओं से भी लेागों को वंचित क्यों रखा जा रहा है। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत क्या ये बस स्टेण्ड देश से अलग है। उन्होने बताया कि सरकार ने हमारी मांगे समय रहते नहीं मानी तो यह आन्दोलन लम्बे समय तक भी चलाया जाऐगा। प्राईवेट बसों के चक्काजाम आन्दोलन के कारण मंगलवार को रोडवेज बसों में लोगों ने यात्राऐं की। जिससे रोडवेज बसों में लोगों को खड़े रह कर यात्रा करनी पड़ी। वहीं रोड़वेज का राजस्व भी बढ़ा।

Related Articles

Back to top button