अपराधझुंझुनू

जसरापुर मंडल अध्यक्ष केदार खींची से मारपीट कर अपहरण करने के मामले में अभी तक पुलिस खाली हाथ

जसरापुर मंडल अध्यक्ष केदार खींची से मारपीट कर अपहरण करने के मामले में चौथे दिन भी पुलिस को मारपीट करने वाले आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की मुस्तैदी से तलाश कर रही है। अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमार कार्रवाई की जा रही है वही हरियाणा बॉर्डर पर भी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि गांव जसरापुर में भी पुलिस जाब्ता तैनात कर रखा है मुखबिरों से भी बराबर सूचनाएं ली जा रही है जैसे ही कोई आरोपियों के बारे में सुराग लगेगा उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि 4 दिन पूर्व दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए युवकों ने दो हवाई फायर कर भाजपा जसरापुर मंडल अध्यक्ष व पूर्व सरपंच केदार खींची का अपहरण कर मारपीट कर घायल अवस्था में रसूलपुर अस्पताल के सामने पटक कर चले गए थे। इस संबंध में पीडि़त केदार खींची ने पर्चा बयान देकर नामजद सहित 6-7 अन्य के खिलाफ अपहरण कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था लेकिन 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है । आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीं केदार खींची का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा है । पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, विधायक पूरणमल सैनी, गज सिंह अलसीसर, अशोक शाह सहित कई जनप्रतिनिधि जयपुर अस्पताल में केदार किसी से कुशलक्षेम पूछी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button