तैयारियों के संबंध में लिया फीडबैक
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज सोमवार को सरदारशहर में कर्फ्यू के दौरान स्थिति का जायजा लिया तथा आमजन व अधिकारियों से लॉक डाऊन के दौरान कानून व्यवस्था, प्रशासन की ओर से किए जा रहे इंतजाम एवं वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने इस दौरान प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था के तहत खोली गई उचित मूल्य दुकानों पर राशन सामग्री वितरण का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि सामान वितरण के दौरान एडवायजरी और प्रोटोकॉल का समुचित पालन करें। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों के बीच में पर्याप्त दूरी रहे तथा ग्राहकों की भीड़ एक साथ नहीं उपस्थित हो, यह ध्यान रखें। जिला कलक्टर ने ग्राहकों के हाथ धुलाने तथा सेनेटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए। आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरदारशहर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव हेतु भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाईजरी का अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान पंचायत समिति सभागर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे इंतजाम की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों, लॉक डाऊन व कर्फ्यू की समुचित पालना सुनिश्चित करें। जरूरतमंद लोगों को राशन आदि की दिक्कत नहीं हो, यह भी सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं बरतें। यह देखें कि कोई भी व्यक्ति लॉक डाऊन का उल्लंघन नहीं करे तथा बेवजह घर से नहीं निकले। सरदारशहर उपखण्ड अधिकारी रीना छिंपा ने जिला कलक्टर को बताया कि अब तक दिए गए निर्देशों की समुचित पालना करवाई जा रही है तथा कर्फ्यू के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इस दौरान तहसीलदार सुशील सैनी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।