69 हुई कुल संक्रमितों की संख्या, एक्टिव केस 19
झुंझुनूं, जिले में कोविड-19 के आज बुधवार को नो नये केस सामने आए है जिनके सैम्पलों की जांच बीडीके अस्पताल की पीसीआर लेब में कई गई है। इसके साथ ही पॉजिटिव की संख्या को 69 तक पहुंच गई हैं। इन सभी को राजकीय बीडीके अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज किया जाएगा इससे पूर्व के एक्टिव रोगियों का इलाज भी यही किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीडीके अस्पताल में उपचाराधीन दो मरीज रिकवर भी हुए। सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह दुतड़ व डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि आज बुधवार को सुबह की रिपोर्ट में सूरजगढ़ ब्लॉक के देवरोड़ में एक छापड़ा में दो और नवलगढ़ ब्लॉक के कारी और नवलगढ़ शहर के वार्ड 25 से एक, उदयपुरवाटी के जाजह व बागोरा, खेतड़ी के माधोगढ़ से एक -एक नये पॉजिटिव केस सामने आए। उसके बाद एक केस झुंझुनूं शहर के वार्ड नं 17 में एक महिला के रूप में सामने आया। जिससे एक साथ ही संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो कर 69 तक पहुंच गई। राहत ये रही की दो केस रिकवर भी हुए जिन्हें जेजेटी चुड़ैला के क्वारन्टीन सेंटर में भेज दिया। डॉ दुतड़ ने बताया कि अब तक जिले में 7248 लोगों के सेम्पल लिये गए हैं जिनमे 6972 नेगेटिव आये हैं 208 की रिपोर्ट वेटिंग हैं। उन्होंने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में प्रवासियों का आगमन हुआ है जिससे संख्या में उछाल आया है हमें सतर्क और सावधान रहना है। प्रवासियों के जरिये ही कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा है। इसलिए बाहर से आने वाले लोगों और उनके परिजनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वो सरकारी गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करें। अपनी जानकारी छुपाये नहीं बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों को सही जानकारी बताये। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि हमारी लड़ाई कोरोना से है कोरोना संक्रमित व्यक्ति से नही। चिकित्सा स्टाफ और आमजन को संक्रमित लोगो के प्रति सद्व्यवहार करना है।