आपदा प्रबंधन समिति एवं सहायता समिति रींगस के संयुक्त तत्वावधान में
रींगस, [अरविन्द कुमार ] कस्बे के स्टेशन बाजार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के टिन शेड तले सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आपदा प्रबंधन समिति एवं सहायता समिति रींगस के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता थे। कार्यशाला की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं काउंसलर मंगल चंद कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड 19 से बचाव, होम आइसोलेशन, संस्थागत क्वॉरेंटाइन तथा एडवाइजरी का पालन करवाने के लिए रींगस परीक्षेत्र के बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, नगरपालिका के पार्षद गण, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, मेडिकल टेस्ट, होम आइसोलेशन तथा संस्थागत क्वॉरेंटाइन करवाने का शपथ पत्र भरवाकर अनुपालन करवाने के लिए अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह बाजिया, सीएचसी प्रभारी डॉ चेनाराम चौधरी, डॉ विनोद गुप्ता ने कार्यशाला में निर्देशित किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, अखिलेश भातरा, राकेश शर्मा भादूपोता, विष्णु गंगावत, अमित शर्मा, शिक्षक भारत धींगड़ा ने कोविड से बचाव के लिए टिप्स दिए। इस अवसर पर वार्डवाईज समितियों का गठन किया गया पार्षद किरण मावलिया, रक्षपाल सिंह देवंदा वार्डवाईज सूचना संकलन कर एवं जागरूकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का, मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा सर्दी, जुखाम, बुखार आदि होने पर मेडिकल जांच कराने के दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर नगर पालिका एसआई मुकेश कुमावत ने बीएलओ को कोविड से जुड़े प्रपत्र 4 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पार्षद मुकेश कुमावत, युवा विकास मंच अध्यक्ष गोविंद शर्मा, पार्षद सुनिल बाजिया, अशोक कुमावत, श्रवण वर्मा, अजय वर्मा, शशि लता चौहान, हेमंत मीणा, मोतीलाल कुमावत आदि उपस्थित थे।