बाघोली, झड़ाया से पचलंगी के बीच चल रहे सडक़ निर्माण का सोमवार को एईएन हरीश रावत ने निरक्षण कर जांच की। सडक़ निर्माण के काम में ले रही रोड़ियों की माप -दण्ड के हिसाब से फीता डालकर जांच की और रोडिय़ो की खुदाई करवा के भी देखा। लेकिन सडक़ में मेटेरियल सही पाया गया। रावत ने ठेकेदार को कहा कि रोडिय़ों की कुटाई मजबूत होने से सडक़ बरसात में भी नीचे नही बैठेगी। मौके पर आये पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया ने भी सडक़ निर्माण कार्य ठीक से करने के लिए कहा। इस दौरान पंच अशोक दास सहीत कई ग्रामीण मौजुद थे।