झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

मनसा शक्तिपीठ धाम में सावन के दूसरे सोमवार को कुण्ड में स्नान कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में की पूजा-अर्चना

बाघोली, सावन के दूसरे सोमवार को खौंह मनसा माता शक्तिपीठ धाम में श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा है।कुण्ड में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने हर -हर महादेव का नाम लेकर डुबकी लगाई। वही महिलाओं ने गीत -गाते मंदिर में धोक लगाकर माता से मन्नत मांगी। बाघोली, मणकसास, जहाज, गुड़ा, पौंख, कांकरिया, सुनारी, नीमकाथाना, गुढ़ा गौडज़ी, चंवरा आदि गांवो से आये हीरामल भक्तो ने कुण्ड में बहते झरनो के पानी में स्नान किया। अरावली श्रृंखलाओं के बीच बसी मनसा माता के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर दर्शन किये। ट्रस्ट के संचालक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि सावन में आने वाले श्रद्धालु हरियाली पहाडिय़ों में भ्रमण कर बंदरो को केला व अन्य फल डालकर दान पुण्य करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button