झुंझुनू प्रगति संघ मुम्बई की ओर से संचालित आदर्श बाल निकेतन स्कूल में 15 दिन से चल रहे समर कैंप का समापन एवं बोर्ड कक्षा आठ, नौ एंव दस की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार प्रात: 9 बजे उत्साह के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज समिति झुंझुनू के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र सिंघानिया, विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज समिति झुंझुनंू के सचिव रघुनाथ पोद्दार एंव कार्यकारिणी सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापिका मधु शर्मा ने बताया कि 5 जून से 19 जून तक लगाए गए इस समर कैंप में बच्चों को डांस, म्यूजिक, कम्प्यूटर, इंगलिश स्पोकन, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, हैंडराइटिंग, बैंडमिटन व टेबल टेनिस, मेंहदी का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई एंव कार्यकारिणी सदस्यों ने आये हुए अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों में अलग-अलग प्रतिभाओं का विकास किया जा सकता है। इसलिए विद्यालय हर वर्ष ऐसी गतिविधियों का अयोजन करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आगे आ सके। उन्होने विद्यालय की गतिविधियों एवं परीक्षा परिणाम से भी अवगत करवाया। बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले सभी छात्र – छात्राओं को तिलक लगाकर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक डांस, तबला वादन गायन आदि की मनमोहक प्रस्तुतिया दी। आर्ट एण्ड क्राफ्ट में बच्चों की बनाई गई विभिन्न प्रकार के डेकोरशन की चीजों की भी प्रदर्शनी लगाई। विद्यालय प्रधानाचार्य योगेश कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम के लिये बधाई दी व बच्चों को भविष्य में और अच्छे के लिए प्रयास करते रहने को कहा। प्रतिभागियों एंव अभिभावकों ने समर कैंप के अपने-अपने अनुभवों को सभी से साझा किये। समारोह में समर कैंप के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी अतिथियों ने प्रदान किये।