रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 37 वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं ने चूरू एकेडमी को 91 रन से हराकर जालान क्रिकेट ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया ।आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि फाइनल मैच में झुंझुनूं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रन का स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में चूरू एकेडमी की पूरी टीम 82 रन पर ही आऊट हो गई । झुंझुनूं के विनय चौधरी को 24 रन बनाने तथा 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।मैच के पश्चात् चूरू जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ठाकुरमल शर्मा की अध्यक्षता एवं डीसीए चूरू के सचिव सुशील शर्मा के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ । डीसीए के संयुक्त सचिव जगदीश चोटिया, सोसायटी अध्यक्ष महेश भरतिया, समाजसेवी पीयूष भरतिया, जगन्नाथ ढंड, विनय कुमार बंसल, जालान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया एवं गिरधारीलाल बाजोरिया मंचस्थ अतिथि थे । संस्थापक निदेशक रघुनंदन धरेंद्र एवं चंद्रप्रकाश कोका ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया । समारोह अध्यक्ष ठाकुरमल शर्मा ने अपने उद्बोधन में चूरू जिले की खेल उपलब्धियों की सराहना करते हुए इस आयोजन की निरंतरता के लिए सोसायटी को साधुवाद दिया । मुख्य अतिथि सुशील शर्मा ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इस ट्रॉफी में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । विशिष्ट अतिथि जगदीश चोटिया ने अपने जालान ट्रॉफी के खेल संस्मरण सुनाए । सोसायटी अध्यक्ष महेश भरतिया ने इस मौके पर सोसायटी के शांति देवी सोहनलाल भरतिया सामुदायिक भवन में बड़ा जनरेटर लगाने की घोषणा की । इससे पूर्व आयोजन प्रभारी कन्हैयालाल चौमाल, जसकरण गौड़, सचिन विरमानी, विष्णुदत्त धर्ड, दौलतराम पोद्दार, सांवरमल सोनी, गिरधारीलाल स्वामी, नवरत्न प्रजापत, राकेश कुमार नायक, मोहितसिंह राठौड़, देवीसिंह पंवार, त्रिभुवन शर्मा, मो इमरान, नसीर पठान, भवानी सिंह शेखावत, श्याम सुंदर सराफ ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में विजेता बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं को ट्रॉफी और 21,000 रूपये, उप विजेता चूरू एकेडमी को ट्रॉफी व 11,000 रूपये तथा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी त्रिभुवन शर्मा विक्टोरिया क्लब रतनगढ़ को सीरीज के साथ 5,000 रूपये का पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच और सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया । विशेष सहयोग के लिए श्री रघुनाथ विद्यालय के प्रधानाचार्य रोशन भारद्वाज और पूर्व पार्षद अनिल सियोता जीतू को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर नगर के कई गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।