चुरूताजा खबरधर्म कर्म

सिद्धपीठ सालासर धाम में नववर्ष को लेकर तैयारियां जोरों पर

सालासर, [सुभाष प्रजापत] देश दुनिया में ख्याति प्राप्त विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ सालासर धाम में नववर्ष को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। नए साल को मनाने के लिए श्रद्धालुओ के आने का सिलसिला शुरू हो गया। हर साल बाबा के भक्त बालाजी महाराज के चरणों में नववर्ष मनाने के लिए आते हैं। सालासर बालाजी मंदिर को भी विशेष दुधिया रोशनी से सजाया गया है। बालाजी मंदिर के प्रवेश द्वार, गुंबद, मंदिर परिसर व चारो तरफ रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। जिसको लेकर श्रद्धालु भी आकर्षित हो रहे हैं और प्रवेश द्वार पर लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि देश के कोने कोने से हजारों श्रद्धालु सालासर पहुंच रहे हैं। नए साल के स्वागत को लेकर सालासर धाम भी सजकर तैयार है। सालासर कस्बे मे 80 से अधिक धर्मशाला व होटले है। जो नए साल को लेकर पहले ही बुक हो चुकी है। अधिकतर धर्मशालाएं आसोज की पूर्णिमा को भरे जाने वाले लक्की मेले के तुरंत बाद ही नए साल को लेकर बुक हो जाती है। इन सभी में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिनमे सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, व जागरण का आयोजन होगा। इसके अलावा एक लाख से अधिक श्रद्धालु आने की संभावना है जिसको देखते हुए मंदिर के पट्ट रात को 2 बजे खोल दिए जायेंगे।

Related Articles

Back to top button