जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि शहर में चल रहे सड़क निर्माण, सीवर लाईन, पाईप लाईन के कार्य गुणवत्तापूर्वक व समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सीवर लाईन व पानी की पाईपलाईन डालने के दौरान टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तत्काल किया जाए, जिससे आमजन को परेशानी ना हो। जिला कलक्टर गुरूवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने स्वर्ण जयंती स्टेडियम में प्रस्तावित सिंथेटिक टै्रक व इंडोर स्टेडियम के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि स्टेडियम के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने इस क्षेत्र में नाले की समस्या के निस्तारण के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भ्रमण के दौरान यहां छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली व यहां प्रस्तावित नवीन छात्रावास भवन के संबंध में विचार-विमर्श किया। उन्हें बताया गया कि विद्यालय में 120 छात्राएं अध्ययरत हैं। जिला कलक्टर ने डाईट के सामने, तीन नम्बर रोड व बंधे का बालाजी मंदिर के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जैन ने आरयूआईडीपी द्वारा निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व ट्रीटेड वाटर स्टोरेज को देखा। आरयूआईडीपी अधिकारियों ने बताया कि शहर के 66 प्रतिशत घरों को सीवर लाईन से जोड़ा जाएगा व आरम्भ में मॉडल रूप में 2 हजार घरों को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अलका विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त विनयपाल, आरयूआईडीपी के एसई मोहनलाल मीणा, एल एण्ड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित सिंह, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, समसा के सुभाष ढाका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।