सादुलपुर में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के गणमान्य लोगों ने जमीदारा प्रोपर्टी के कार्यालय पर महाराजा सूरजमल की चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर मनाया। इस अवसर पर रामनिवास पुनिया ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराजा सूरजमल ने वीरता पूर्वक अंग्रेजो का सामना किया जिसके कारण उस समय उनकी वीरता के चर्चे चलते थे कि ‘आठ फिरंगी नौ गोरा लड़े जाट का दो छोरा’ साथ ही उन्होंने महाराजा को हिन्दू धर्म का रक्षक भी बताया। शिक्षक नेता सुखवीर पुनिया ने महाराजा सूरजमल के सर्व धर्म पर चलने की प्रेरणा दी। साथ ही वर्तमान युवाओं को सभी जातियों और धर्मो का सम्मान करते हुए महाराजा सूरजमल के आदर्शों पर चलने के लिए आह्वान किया।