अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले भारत के सभी राष्ट्रीय बैंकों के साथ-साथ झुंझुनू के भी सभी बैंक बंद रहे और इस अवसर पर एसबीआई बैंक के सामने सभी राष्ट्रीय बैंकों के कर्मचारियों ने धरना देकर वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर एसबीआई बैंक के सामने प्रदर्शन भी किया। जोनल सेक्रेट्री योगेंद्र झाझरिया के नेतृत्व में कल 1 दिन की हड़ताल पर जानकारी देते हुए कर्मचारियों ने बताया कि जब से बड़ौदा बँक मे देना बैंक और विजया बैंक को मर्ज किया गया है तब से बैंकों में समस्या बढ़ गई है और जिस तरीके से कॉरपोरेट को राइट ऑफ लोन के लिए विवर किया जा रहा है। ऐसी अपनी कई विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने ऑल इंडिया बैंकों के साथ-साथ झुंझुनू में भी धरना व प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी है वहीं जोनल सेक्रेट्री योगेंद्र झाझरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तत्वाधान में एक बैठक कर बड़ा निर्णय भी लिया जा सकता है