भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि जैन ने बुधवार को झुंझुनू के जिला कलक्टर व जिला मजिस्टे्रट का पदभार ग्रहण किया। जैन इससे पहले बाड़मेर, चितौड़गढ़ व भरतपुर के जिला कलक्टर रह चुके हैं। वे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में निदेशक के पद पर कार्य कर चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद जैन ने कलेक्टे्रट सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मीडिया द्वारा जनसमस्याओं को सामने लाया जाए, इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। राजकीय विकास योजनाओं की जानकारी तथा विभागों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी भी मीडिया द्वारा आमजन तक पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार से ही मतदाता सूचियाें का पुनरीक्षण कार्यक्रम आरम्भ हुआ है, जिसके तहत मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने तथा किसी भी प्रकार का संशोधन करवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने से शेष रहे लोग, अपना नाम आवश्यक रूप से जुड़वाएं। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे पी बुनकर उपस्थित थे।