इनमें ज्यादातर बाहर से आने वाले प्रवासी लोग हैं शामिल
झुंझुनू, झुंझुनू जिले में पिछले कुछ घंटों में ही कोरोना पॉजिटिव के 9 मामले सामने आए हैं जिससे लगता है कि जिले में कोरोना का ज्वार फूट पड़ा है। इस बारे में बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एसके कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ घंटों में जिले में 9 नए पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं जिसमें सूरजगढ़ के छापरा से दो, देवरोड से एक, नवलगढ़ के कारी से एक, झुंझुनू शहर वार्ड नंबर 17 से एक, माधोगढ़ खेतड़ी से एक, उदयपुरवाटी में जहाज से एक और बागोरा से एक, नवलगढ़ के वार्ड न 5 से एक, इस प्रकार कुल 9 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनमें से सूरजगढ़ में पहली बार कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। डॉ कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके साथ ही जिले में अब तक कुल 69 कोरोना पॉजिटिव के केस हो गए हैं जिनमें से 48 लोग ठीक हो चुके हैं। बाकी हमारे के पास उपचाराधीन है जिनको भी जल्दी ही स्वस्थ कर लिया जाएगा ,वहीं उन्होंने बताया कि इसमें ज्यादातर लोग प्रवासी बाहर से आए हुए लोग हैं। जिनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री जांच की जा रही है जो लोग पर्सनल गाड़ी से आए हैं उनके ड्राइवर की तलाश की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में छूट के चलते अभी कुछ मामले बढ़ने की सम्भावना है। लंबे समय से लॉक डाउन के बाद नवीन मॉडिफाइड लोक डाउन 4.0 में सरकार द्वारा कुछ छूट प्रदान की गई है लेकिन इस छूट के दौरान भी सरकारी निर्देशों की सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले और ध्यान रहे कि कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है अभी तक हमने लॉक डाउन में जाकर कोरोना के खिलाफ सुरक्षात्मक मोड पर थे वहीं अब हमें अपने देश के लिए हमे काम भी करना होगा। साथ में सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा।