झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले में 97 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध

विधानसभा आम चुनाव के तहत मंगलवार को जिले में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि स्क्रूटनी के पश्चात 97 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पिलानी से 13 प्रत्याशियों, सूरजगढ़ से 19, झुंझुनू से 17, मण्डावा से 7, नवलगढ़ से 17, उदयपुरवाटी से 12 व खेतड़ी से 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
इनमें विधानसभा क्षेत्र पिलानी से आईएनसी के जे पी चंदेलिया, सीपीआई (एमएल) (एल) के शीशराम, एएएपी के राजेन्द्र मावर, बीएसपी की जया कुमारी, निर्दलीय गोविन्दराम, एपीओआई के सुमेर सिंह, बीएचबीपी के रणवीर सिंह, निर्दलीय सत्यनारायण, निर्दलीय कैलाश चन्द्र, बीजेपी के कैलाश चंद, एआरजेपी के कविन्द्र, निर्दलीय आत्माराम बढेतिया, बीएमयूपी से अजयपाल के नामांंकन पत्र वैध पाए गए।
सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी से कर्मवीर यादव, निर्दलीय बनेश्वरी आर्य, आईएनसी के श्रवण कुमार, बीजेपी के सुभाष पूनियां, निर्दलीय मनरूप सिंह, एएएपी के दुर्गाप्रसाद यादव, सीपीआई (एमएल) (एल) के ओमप्रकाश, निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार, बीवीएचपी से धर्मपाल सिंह, बीवाईपीपी से जलदीप कुमार, एआरजेपी से प्रमोद कुमार, निर्दलीय संदीप कुमार दाधीच, आरपीआई (ए) से सत्यवीर सिंह धनकड़, आरएवाईपी से अनूप यादव, निर्दलीय सुभाष पूनियां, डीएसपीवीएडी से जसराम, निर्दलीय श्रवण कुमार पुत्र रामजीलाल, निर्दलीय श्रवण कुमार व निर्दलीय राजवीर के नामांंकन पत्र वैध पाए गए।
झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से आईएनसी के बृजेन्द्र सिंह ओला, बीजेपी से राजेन्द्र सिंह भाम्बू, बीएसपी के राजेश, एआरजेपी से महेश कुमार, आरएलटीपी से राजेन्द्र फौजी, एएएपी से राजकुमार मूंड, निर्दलीय गुरू गोकुलचंद राष्टवादी, निर्दलीय तेजाराम, निर्दलीय दलीप, निर्दलीय नवल किशोर खण्डेलिया, निर्दलीय निशीत कुमार, निर्दलीय भीमसिंह, निर्दलीय यशवर्धन सिंह, निर्दलीय रमेश कुमार, निर्दलीय विजेन्द्र सिंह, निर्दलीय सुमन व निर्दलीय संजय के नामांंकन पत्र वैध पाए गए।
इसी प्रकार मण्डावा विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के अनवार अली खान, बीजेपी से नरेन्द्र कुमार, आईएनसी की सुश्री रीटा चौधरी, एआरजेपी से महेन्द्र कुमार धायल, एएएपी से शुभकरण सिंह, निर्दलीय जगदीप व निर्दलीय नरेन्द्र सिंह के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से रवि कुमार सैनी, आईएनसी से डॉ. राजकुमार शर्मा, बीएसपी से रामअवतार नारनोलिया, आरएलटीपी से प्रतिभा सिंह, बीवाईएस से राशिद खान, एपीओआई से विजेन्द्र कुमार सोनकरिया, एएएपी से विजेन्द्र सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से संजय कुमार पूनियां, निर्दलीय अरूण कुमार, निर्दलीय अशोक कुमार, निर्दलीय जयप्रकाश सैनी, निर्दलीय मुकेश कुमार, निर्दलीय मोहम्मद असलम नागौरी, निर्दलीय डॉ. राजपाल शर्मा, निर्दलीय विक्रम सिंह, निर्दलीय संजय बासोतिया व निर्दलीय हेमकंवर के नामांंकन पत्र वैध पाए गए।
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से आईएनसी से भगवानाराम, निर्दलीय भीमासिंह, आरएलटीपी से डॉ. सुमन कुल्हरी, एलजेडी से कृष्ण कुमार, निर्दलीय सुभाष, निर्दलीय बलराम, बीएमपी से हरीसिंह भूपेश, निर्दलीय संदीप, सीपीआई (एम) से मूलचंद, बीएसपी व निर्दलीय से राजेन्द्र सिंह, निर्दलीय निशा कंवर व बीजेपी के शुभकरण चौधरी के नामांंकन पत्र वैध पाए गए।
खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से आईएनसी से जितेन्द्र सिंह, बीजेपी के धर्मपाल, बीएसपी के पूर्णमल सैनी, आरएलटीपी से अमर सिंह, एएएपी से उमराव सिंह कादयान, बीवीएचपी से ताराचंद, एआरजेपी से प्रियंका, बीवाईएस से रामस्वरूप, समाजवादी पार्टी से सुरेन्द्र सिंह यादव, निर्दलीय बजरंग, निर्दलीय राजेश और निर्दलीय रिशाल सिंह के नामांंकन पत्र वैध पाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button