जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं। जिले में आठों विधानसभा सीटों मेें कुल 140 व्यक्तियों ने नामांकन दाखिल किया हैं। 4 विधानसभा क्षेत्रों में 18 या 18 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं जिसमें से सर्वाधिक नामांकन नीमकाथाना में 25 दर्ज हुए हैं। इस बार अभ्यर्थियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नीमकाथाना को निर्वाचन व्यय के हिसाब से संवेदनशील की श्रेणी में लिया गया हैं इसके लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एफएसटी, फ्लाईंग स्कवायर्ड टीम और एसएसटी अतिरिक्त रूप से लगायी गयी हैं जो अभ्यर्थियों द्वारा किये गये खर्चो का सुक्ष्मता से निरीक्षण व लेखा जोखा करेंगी। 200 से अधिक मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मानते हुए उनकी वलरलेबटी मेपिंग की हैं वहां पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पांच-पांच सीपीएफ के जवान तैनात किये जायेगें। इसके साथ ही कम संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर माइक्रो पर्यवेक्षक एवं वीडियोग्राफर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष कराये जाने के लिए समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई हैं। जिन महिला कार्मिकों को मतदान केन्द्रों पर लगाया गया हैं उनका प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया हैं। मतदान केन्द्रों पर लगाये गये समस्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 29 व 30 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में 40 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की गई हैं जिसकी जिला स्तर से मॉनिटरिंग की जायेगी। मतदान के बारे में आम जन की जागरूकता बढ़ाने व लोगों को मतदान के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करने के लिए स्वीप योजना में निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैैं। मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्रम का एक विशेष अभियान 29 नवम्बर से “रन फॉर वोट“ मैराथन से की जायेगी जो प्रातः 7.00 बजे से पुलिस लाईन से रामलीला मैदान तक आयोजित होगी जिसमें एक हजार से भी अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे और आमजन से मतदान करने की अपील करेंगे। स्काउट गाईड की ओर से भी सभी विधानसभा क्षेत्रों से सीकर मुख्यालय तक साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रैली के द्वारा गॉवों-गॉवों में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में एफएम रेडियो सीकर की तरफ से मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर की छत पर मतदाता जागरूकता का एक बड़ा गुब्बारा लगाया गया हैं जिसके द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की हैं कि यह लोकतंत्र का पर्व पांच साल में एक बार आता हैं जिसमें सभी मतदाता बढ़ चढ कर हिस्सा ले तथा शत-प्रतिशत मतदान करें। प्रेसवार्ता में पीआरओ पूरणमल, प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहें।