चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं जिले में कल 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवा

राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 2019 के अन्तर्गत जिले में 10 मार्च को 1508 पोलियों बूथों पर 0-5 वर्ष तक के 282677 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी। सीएमएचओं डॉ सुभाष खोलिया ने बताया कि अभियान का शुभारम्भ कलेक्टर रवि जैन पुलिस लाईन के सामने कच्ची बस्ती पोलियों बूथ पर प्रात: 9 बजे पोलियो की दवा पिलाकर किया जायेगा। अभियान की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए 1508 बूथों पर 6032 वैक्सीनेटर, 108 सेक्टर अधिकारी, 18 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। वैक्सीन आपूर्ति के लिए 76 वैक्सीन डिपों बनाये गये हैं। जिला कलेक्टर रवि जैन ने विद्युत विभाग को अभियान के दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने एवं शिक्षा विभाग को जिले की समस्त सरकारी एवं निजि स्कूलो को रविवार को खुला रखने व प्रत्येक बूथ पर 10-10 स्कूली बच्चो/स्काउट गाईड को अधिक से अधिक बच्चो को बूथ पर ला कर दवा पिलाने एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, आशा को पल्स पोलियो अभियान में सहयोग देन एवं बच्चो को दवा पिलाने के लिये पाबंद करने के निर्देश दिये गये है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दयानन्द सिंह ने जिले के समस्त नागरिको से अपील की है कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाकर इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें एवं उन्हे जीवन भर की अपंगता से बचाये। आमजन को पोलियो की दवा पिलाने लिए जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को एएनएमटीसी की नर्सिंग छात्राओं की ओर से शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई । रैली को डिप्टी सीएमएचओं डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button