जिलेभर में मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया। शहर की ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की मुख्य नमाज अदा की गई। शहर काजी शफीउल्लाह सिदीकी ने नमाज अदा करवाई। रोजेदारों व नवाजियों ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद मुबारकवाद देने का सिलसिला शुरू हुआ जो रात तक जारी रहा। मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बाजारों में दिनभर महिलाओं व बच्चों की चहल-पहल देखने को मिली। सभी लोग सुबह से ही नए कपड़े पहनकर सज-धज कर तैयार हो गए। मौलाना शौकत ने नमाज से पहले रोजों का महत्व बताते हुए कहा कि ईद रमजान में अल्लाह की ईबादत का ईनाम है। इस दौरान शहर के बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। इस मौके ईद कि मुबारक बाद देने के लिए विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राजेश बाबल, जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, एसपी मनीष अग्रवाल, एमडी चौपदार, समाज सेवी डॉ. सलाउदीन चोपदार, अति.एसपी नरेश कुमार मीणा, डिप्टी गोपाल शर्मा, कोतवाल गोपाल सिंह ढ़ाका, आर आर हॉस्पिटल के निदेशक राजेश रैवाड़, जुबैर कुरेशी, उमर कुरैशी, इब्राहिम खान, रियाज फारूकी, ख्वाजा आरिफ, मोहम्मद अली खोखर, नगरपरिषद के कर्मचारी सहित शहर के गणमान्य लोगो ने गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।
शिमला से अनिल शर्मा के अनुसार ईद की नमाज मस्जिद मे शनिवार दोपहर 1 बजे मोलवी गोकुल खान ने अदा करवायी। इस अवसर पर दलोता मान्दरी, शिमला, कुलताजपुर, बलाहा, बसई, आदि गाँवों के मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की। भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ तहसील उपाध्यक्ष रमेश यादव ने मस्जिद मे जाकर ईद की बधाई दी। इस अवसर पर दलीप खान, मजीत खां, रमजान, हनीफ, रसीद खान सहित अनेक मुस्लिम भाई मोजूद थे। वही इस्लामपुर कस्बे से भी ईद का पावन पर्व हर्ष के साथ मनाये जाने के समाचार मिल रहे है। सुबह नमाज अदा करने के बाद लोगो ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। मुबारक देने का ये दौर दिनभर चलता रहा। कस्बे की गलियों में सिवइयों की मीठी मीठी खुशबू आती रही।