सीकर जिला क्रिकेट संघ एवं प्रिंस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में इण्डियन टेस्ट प्लेयर एवं राजस्थान रणजी कप्तान पंकज सिंह, क्रिकेट पिच क्यूरेटर तापोष चटर्जी, पूर्व रणजी कप्तान मो. असलम, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व केबिनेट मंत्री सुभाष महरिया, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष किशन निमावत, सचिव सुभाष जोशी, केशवानन्द समूह निदेशक रामनिवास ढाका ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले 14 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 78 युवा खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट, क्रिकेट यूनिफॉर्म किट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीकर जिले के पूर्व वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडिय़ों को वेटेरान अवार्ड देकर सम्मानित किया। गत 5 वर्ष में आरसीए की तरफ से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली सीकर की 12 क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोफिसियंसी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 20 से अधिक प्रतिभाओं को सीकर डीसीए ने लगभग 2 लाख रुपये पुरस्कार स्वरुप दिये। शिविर में प्रशिक्षण देने वाले बीसीसीआई कोच शमशेर सिंह, आबिद अली एवं डीसीए कोच दिनेश माथुर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। क्रिकेट में सीकर डीसीए एवं प्रिंस एकेडमी की ओर से आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का बेहतरीन प्रयास है। इण्डियन टेस्ट प्लयेर पंकज सिंह ने कहा कि क्रिकेट केरियर का बहुत ही शानदार विकल्प है। इस विशेष प्रशिक्षण द्वारा क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिला है। क्रिकेट पिच क्यूरेटर तापोष चटर्जी ने कहा कि पिच क्रिकेट खेल में विशेष महत्व रखती है। प्रिंस क्रिकेट एकेडमी में बनी टर्फ पिच देखकर लगता है कि सीकर में क्रिकेट नये भविष्य की तरफ बढ़ रहा है।