स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं के माधावी छात्र दक्ष बसेरा कक्षा 8 का चयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दिये जाने वाले इन्सपायर अवार्ड में हुआ है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि दक्ष मण्डल स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी में 15-16 जनवरी को श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में प्रतिनिधित्व करेगा। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय सम्मान समारोह में स्मार्ट हाऊस विषय पर मॉडल प्रदर्शनी अवार्ड प्राप्त मेधावी छात्र को जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने सम्मानित करते हुए बताया कि उक्त अवार्ड में छात्र को 10,000 रू की राशि प्रोजेक्ट व मॉडल तैयार करने हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदान की जावेगी। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने विजेता के उज्ज्वल भविष्य की कामनाऐं करते हुए आगे बढने का आह्वान किया। इस इस अवसर पर संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया, एकेडमिक डारेक्टर डॉ.शिखा सहाय, योगेन्द्र बसेरा, हीरासिंह शास्त्री, संजू सैनी, नवीन सोनी मौजूद थे।