झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में साढ़े पांच करोड़ की लागत से बन रही है नंदीशाला

बेसहारा गौ वंश को संरक्षण देने के मकसद से श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू की ओर से नंदीशाला का निर्माण कराया गया है। आज इस नंदीशाला का उद्घाटन चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज, सभापति सुदेश अहलावत ने किया। गौशाला के अध्यक्ष संपत चूड़ेलेवाला ने बताया कि चंचलनाथ टीले के तत्कालीन पीठाधीश्वर स्वर्गीय चिमननाथ महाराज ने गौशाला को सौ बीघा जमीन नंदीशाला के लिए दी थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदेश में नंदीशालाओं के निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। हालांकि सरकार से तो अभी तक एक रुपया भी नही मिला है लेकिन श्री गोपाल गौशाला की ओर से इस नंदीशाला के निर्माण पर पांच लाख रुपए खर्च किये जायेंगे। इसमें करीब दो हजार पशुओं के रहने की व्यवस्था होगी। बेसहारा गौ वंश के लिए यहां पर्याप्त चारे पानी की व्यवस्था भी रहेगी। श्री गोपाल गौशाला प्रबंधन की ओर से नंदीशाला में टीन शेड की मांग पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सभापति सुदेश अहलावत ने टीन शेड बनवाने और चारे की व्यवस्था का आश्वासन दिया। अहलावत ने बताया की नंदीशाला का निर्माण पूर्ण होने के बाद शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या खत्म ही जाएगी। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने श्री गोपाल गौशाला की स्मारिका का विमोचन भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button