आज शुक्रवार को दिलावरपूरा गांव में मोहनलाल जांगिड़ की स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अर्जुन अवार्डी मनदीप जांगडा के आतिथ्य में किया गया। जिले के कोने में बसा हुआ दिलावरपुरा गांव जो कि आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जहां पर पहुंचने के लिए भी कई कच्चे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, उसी गांव के कुछ नौजवानों ने ऐसा कर दिखाया जिसकी गांव वालों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल दिलावरपुरा गांव के नौजवानों ने खेल के माध्यम से खुद के गांव का नाम रोशन करने के लिए राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता दिलावारपूरा प्रिमियर लींग का आयोजन कर और उसमें राजस्थान व अन्य राज्यों की टीमों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के तहत बुलाकर गांव को सभी की जुबान पर चढ़ा दिया। साथ ही साथ इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के तौर पर अर्जुन अवॉर्डी मनदीप जांगड़ा को बुलाकर इस प्रोग्राम को और ऊंचे स्तर पर ले गए। दिलावरपुरा गांव वालों ने आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल प्रतियोगिता का आगाज करने का सोचा जिसे राज्य स्तरीय रूप देकर और ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत राज्य और अन्य राज्यों की टीमों को निमंत्रण दिया गया जिसके बाद कुल 200 टीमों में से 48 टीमों का चयन करके उन्हें आमंत्रित किया गया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए गांव के लोग लिए 9 अक्टूबर से जी जान से लगा हुआ है जिसका आज परिणाम भी दिखा। एसोसिएशन के पदाधिकारी सहदेव जांगिड़ ने बताया कि दशहरे पर शुरू होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गांव में खेल मैदान तैयार किया गया है उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 4 नवंबर को समाप्त होगी। उद्घाटन समारोह में सहदेव जांगिड़ ने बताया कि मैं अपने गांव को राजस्थान में उसके नाम से पहचान दिलाना चाहता हूं जिसके लिए गांव में ट्रस्ट बनाकर 10 लाख देकर गांव में विकास कार्य एवं उन बच्चों के ऊपर खर्च किए जाएंगे जो उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं या फिर खेलों में पर्याप्त धन न होने के कारण बीच में ही रह जाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉक्सर और अर्जुन अवॉर्डी मनदीप जांगडा ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आपको अगर सरकार से किसी चीज की अपेक्षा है तो पहले खुद को साबित करके दिखाइए उसके बाद में सरकार आपको सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा देगी लेकिन पहले आपको खुद को साबित करके दिखाना होगा। प्रतियोगिता के उदघाटन में अतिथि के रूप में कथक नृत्यांगना चित्रांगना, कर्नल रतन सिंह मौजूद रहें।