झुंझुनू में विजयदशमी के इस पावन त्यौहार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और इस पर्व के ऊपर बुराई पर अच्छाई की जीत के की परंपरा को हमेशा की तरह मनाते हुए इस बार भी रावण का पुतला दहन किया गया। झुंझुनू के सेठ मोतीलाल कॉलेज के स्टेडियम में रावण के पुतले का दहन किया गया जिसमें झुंझुनू शहर के हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत की। इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि विजयदशमी के इस त्यौहार पर जहां बुराई का अंत होता है तो उससे हम सबको सबक लेना चाहिए और राम के आदर्शों को अपने जीवन में ढालकर उनके पद चिन्हों पर भी चलने की कोशिश करनी चाहिए।