शहर के वार्ड न. 30 में इदगाह रोड़ स्थित कब्रिस्तान में लगे ट्रांसफार्मर में आज मंगलवार को अचानक आग लग गयी गनीमत यह रही कि आग भंयकर नहीं थी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रांसफार्मर में एकाएक आग की लपटे निकलने से आस-पास में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल हो गया। लोगों की सूझबूझ और वक्त रहते फायर ब्रिगेड को फोन कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन कुछ समय पश्चात ही ट्रांसफार्मर में दोबारा आग लग गई उसके बाद फिर दुबारा फायर ब्रिगेड को सूचना कर आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे जेईएन योगेश कुमार मित्तल ने आस-पास घरों की बिजली सप्लाई बंद करवाई जिससे बडा हादसा ना हो सके। उसके बाद काफी मशक्त के बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। वहीं वार्डवासियों ने बताया कि जहां ट्रांसफार्मर में आग लगी वहां खाली मैदान होने के कारण बच्चो का जमावड़ा रहता है। गनीमत रही की बच्चे स्कूल में गये हुए थे नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।