जिला कलेक्टर सी.आर.मीना व मेला मजिस्ट्रेट खाटूश्याम जी के निर्देशानुसार मंगलवार को रतन सिंह गोदारा एवं फूलसिंह बाजिया खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मेला एरिया के आस-पास स्थित प्रसाद की दुकानों की जांच व निरीक्षण कर 5 नमूने मावा मिठाई के 5 सैंपल लियेे व करीब 25 कलो कलर युक्त पुरानी मावा की मिठाई नष्ट करवाई तथा दुकानदारों को साफ-सफाई रखने एवं खाद्य प्रदार्थो में मिलावट नहीं करने की हिदायत दी गई । उन्होंने बताया कि निरीक्षण व जांच का काम मेला अवधि में निरन्तर जारी रहेगा व मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। नमूने जांच के लिये जयपुर लैब जायेंगे तथा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।