जिला मुख्यालय स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर में कल रात्रि को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। नव वर्ष समारोह समिति के सचिव राजकुमार मोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ला एकम् विक्रम सम्वत् 2075 की पूर्व संध्या पर 17 मार्च को ग्यारहवां विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। श्री राणी सती मंदिर के सौजन्य से होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। कवि सम्मेलन में श्री राणी सती मंदिर के सभापति देवेन्द्र झुंझुनूंवाला, ताराचंद जालान, रमेश पाटोदिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन अधिकारी अतिथि के रूप में रहेंगे। मोरवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति के रक्षण -पोषण के लिए गत दस वर्षो से लगातार झुंझुनूं में नव संवत्सर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के रूप में मनाया जाता है।