चिकित्साझुंझुनूताजा खबरपरेशानी

जा रहे थे श्मशान पहुच गये अस्पताल, नेवरी में दाहसंस्कार में जा रहे लोगो को रास्ते में सांड ने किया घायल

 नेवरी की ढ़ाणी सेकुवाला में आज शुक्रवार को वृद्ध  के दाह संस्कार के लिए शमसान में ले जाते समय रास्ते में सडक़ पर खड़े एक सांड ने लोगो पर हमला बोल दिया। जिसमें रामावतार सैनी उम्र 40 रामपुरा (खंडेला) बोदुराम सैनी उम्र 60 चौकड़ी व मुकेश कुमावत उम्र 30 छापौली घायल हो गये। घायलो को निजी वाहन से पौंख अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने रामवतार व बोदुराम सैनी को गंभीर घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया। वही मुकेश कुमावत के हल्की चौट आने पर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सांड के मारने से ओर भी लोगो के मामूली चोटे आई है। सांड बदमाश होने से आये दिन लोग भयभीत रहते है। पौंख पशु चिकित्सा  विभाग द्वारा बदमाश सांड को पककड़ कर सही करने की ग्रामीणों ने मांग की है। साथ ही पौंख अस्पताल में 108 एम्बुलैंस लगाने की मांग भी उठी है सीएचसी में एम्बुलैंस नही होने से मरीजों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है एम्बुलैंस के इन्तजार में दुर्घटना होने पर मरीजों को निजी वाहनों से लाना पड़ता है । घायलो को अस्पताल से रैफ र के बाद आगे ले जाने में भी एम्बुलेंस  गुढ़ा या पचलंगी से बुलानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना कि एम्बुलैंस अस्पताल में होती तो घायल मरीजों को इन्तजार नही करना पड़ता समय पर पहुँचने पर ईलाज शुरू हो जाता। ग्रामीण रोहिताश कुमार, कानाराम, विकास कुमार, मूलचन्द, राकेश आदि ने अस्पताल में एम्बुलैंस उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button