किशोरपुरा गांव में दस वर्ष से स्कूल सैकन्डरी से सिनियर में होने के लिए बाट जो रही थी। वो आज दस वर्ष बाद विधायक शुभकरण चौधरी की पहल से मुख्यमंत्री बसुन्धरा राजे ने स्कूल को कम्रोन्त करने पर पूरी हो गयी गांव की मुख्य मोरिडा सडक़ का नवीनीकरण , पंचायत मुख्यालय से शिव मंदिर डेयरीवाली तक गोरव पथ में सीसी सडक़ बनाने, ढ़ाणी पापडिय़ा वाली से न्यामवाला तक डामिकरण सडक़ स्वीकृत हो गई है। मीणा समाज के प्रदेश संयोजक सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि दो -तीन महिने कभी मुख्यमंत्री के पास तो कभी विधायक के पास जाकर गुढाग़ोडज़ी जन संवाद में आई सीएम को अवगत करवाके बताया गया था। इस पर किशोरपुरा को विकास कार्यो की सौगात मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई। और मिठाई बांटकर पटाखे फोड़े । ग्रामीणों ने बताया कि अप्रैल महिने में विधायक शुभकरण चौधरी का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा । खुशी जताने वाले सरपंच सुमन देवी, पूर्व सरपंच विमला देवी, समाज सेवी शिम्भुदयाल सैनी, युवा नेता सुधीर मीणा, मोहनलाल सैनी, राजेश खटाना, चौथमल योगी, महेश शर्मा, नाथू सैन, भीवाराम मेघवाल, विनोद अध्यापक नरपतसिंह आदि शामिल है।