झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू की जनता होशियार संभलकर चुनना सरकार

झुंझुनू नगर परिषद के लिए कल मतदान

झुंझुनू नगर परिषद के लिए कल होने वाले मतदान के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। वही शहर के 60 वार्डों में उम्मीदवार अपने पूरे दमखम से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। मतदाताओं की घर घर जाकर मान मनुहार की जा रही है ऐसे में एक-एक वोट पर नजर रखी जा रही है कि उस वोट को अपने खेमे में कैसे लाया जा सके। वही हम आशा करते हैं कि झुंझुनू की जनता होशियारी से काम लेते हुए अपने शहर की सरकार चुनेगी क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव की सार्थकता उसी में है जब निचले स्तर पर उपस्थित समस्याओ का निपटारा एवं सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का समुचित रूप से संचालन हो सके। ऐसे समय में मतदान के वक्त शहरी जनता को चाहिए कि बिना किसी लोभ – लालच या राग – द्वेष के एक आपके वार्ड के लिए एक कर्मशील व्यक्ति को पांच साल के लिए कमान हाथ में दे। अपनी स्थानीय समस्याओ और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपना पार्षद चुने यदि आपने ऐसा नहीं किया तो अगले पांच साल तक अपने शहर और वार्ड की समस्याओ के लिए आप भी जिम्मेदार होंगे। शहर की सत्ता की चाबी ऐसे 60 लोगो को सोपे जो आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे।

Related Articles

Back to top button