झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू की जीत शानदार और बहुत बड़े अंतर से होगी – ओम सारस्वत

भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित

जिला मुख्यालय के मान नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आज शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत ने संबोधित करते हुए वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य तथा कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उठाए गए जनसभा में मुद्दों का भी जवाब दिया। ओम सारस्वत ने कहा कि 1 महीने में किसी भी सरकार के खिलाफ इतना अधिक असंतोष होगा इसका एकमात्र उदाहरण गहलोत सरकार है। कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफी, बेरोजगार भत्ता जैसी वोट ठगाई की घोषणाएं करके सत्ता प्राप्त कर ली है। ना तो इनके पास कोई नेता है, ना नियत है और ना ही स्पष्ट नीति है। इनके गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य सिर्फ एक व्यक्ति विशेष का विरोध करना है। उन्होंने बताया कि 6000 रूपये किसानों के खातों में हमने देने का काम शुरू कर दिया है। प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचे तथा 24 घंटे बिजली आये इसकी व्यवस्था की है और आज भारत बिजली का निर्यातक देश बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में विदेशों के साथ अच्छे संबंध बने है। 5 साल में हमने बहुत कुछ किया है बहुत कुछ करना है आगामी 5 साल में हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। वहीं उन्होंने कल जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा था कि देश का संविधान खतरे में है, ओम सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र की भावनाओं के खिलाफ है। मोदी सरकार आने पर भविष्य में चुनाव न होने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत भूल रहे हैं कि वर्तमान में जिस विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री बने हैं वह चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही हुआ है। वहीं उन्होंने आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र का सबसे बड़ा हत्यारा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने जारी किए गए संकल्प पत्र में देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है। लोक सभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि झुंझुनू की जीत शानदार और बहुत बड़े अंतर से होगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता के साथ बनवारीलाल सैनी उप जिला प्रमुख झुंझुनू, जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button