अपराधझुंझुनूताजा खबर

पिलोद आबकारी चौकी पर लगातार दुसरे दिन कई लाखों की शराब पकड़ी

ट्रेलर को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार


ट्रेलर की जांच करती आबकारी पुलिस

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] लगातार दुसरे दिन पिलोद आबकारी चौकी ने अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही करते हुए हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चौकी पर तैनात एसआई बलबीर कां. जयलाल देवासी कां. पूर्णमल रामनिवास ने मुखबिर की सुचना पर वाहनों की सघन तलासी शुरू की तो लोहारू की तरफ से एक आरजे 09 जीए 4597 नं का 18 चक्का ट्रेलर आया जिसमें पशु आहार के कट्टे भरे हुए थे पुलिस ने ट्रेलर को रूकवाकर चालक से पुछताछ की तो चालक हड़बड़ा गया जब कट्टों को हटाकर ट्रेलर की तलासी ली गई तो उसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक बाडमेर निवासी खरताराम चौधरी व प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार कर आबकारी थाना चिड़ावा को सुचित किया। मौके पर पहुंचे आबाकारी थानाधिकारी प्रहलाद मीणा जब्त ट्रेलर व गिरफ्तार आरोपियों को लेकर चिड़ावा रवाना हो गए। थाने पर पहुंचने पर ट्रेलर का सामान उतरवाया तो उसमें 452 हरियाणा निर्मित अंगे्रजी शराब की पेटी भरी हुई थी जिनकी कीमत करीब 30 लाख रूपए बताई जा रही है। अवैध शराब पशु आहार के नीचे छुपाकर गुजरात के मुन्दरा ले जाई जा रही थी। गौरतलब हो कि पिलोद आबकारी चौकी के पुलिसकर्मियों ने गुरूवार सुबह भी शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा था जिसमें तकरीबन 45 लाख रूपए कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध अंगे्रजी शराब की 730 पेटी थी। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए हरियाणा से भारी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई राजस्थान व गुजरात में की जा रही है।
-शराब की सप्लाई में बड़ी गैंग है शामिल
पिछले दो दिनों में आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई करोडों रूपए की शराब से लगता है कि इस सप्लाई में बड़ी गैंग शामिल है पुलिस को कड़ाई से पुछताछ कर मामले की तह तक जाना चाहिए। पिछले दो दिन में हुई कार्यवाही से तो लगता है इधर से रोजाना भारी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button