झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

उपखंड अधिकारी ने किया ई-मित्रों का औचक निरीक्षण

सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में


ई-मित्रों का औचक निरीक्षण करती उपखंड अधिकारी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] उपखंड क्षेत्र सूरजगढ़ में संचालित ई मित्र सेवा केंद्रों का शुक्रवार को उपखंड अधिकारी अभिलाषा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने की शिकायत प्राप्त होने पर उपखंड अधिकारी द्वारा क्षेत्र के कई ई मित्र केंद्रों का निरीक्षण कर अनियमितताओं की जांच की कुछ ई मित्र संचालकों को तो निर्धारित रेट मौखिक भी याद नहीं होना पाया गया मौके पर ही उपस्थित लोगों ने भी बताया निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूल की जा रही है। इस पर उपखंड अधिकारी ने ई मित्र सेवा केंद्र संचालकों को अपनी दुकान के सदृश्य स्थान पर सुस्पष्ट अक्षरों में हिंदी भाषा में निर्धारित दरें प्रदर्शित करने व उपभोक्ताओं से निर्धारित राशि वसूल करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित लोगों को निर्धारित रेट देखकर कर ही भुगतान करने बाबत प्रेरित किया गया एवं दिक्कत आने पर शिकायत करने हेतु जागरूक किया गया। उपखंड अधिकारी ने भविष्य में इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर ई मित्र संचालक के लाइसेंस निरस्त करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button