जिला कलटर श्री दिनेश कुमार यादव ने शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये अहम कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिये वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने की कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने कहा कि शहर में भीड़भाड़ वाले मार्गों एवं अस्पताल क्षेत्र में एक जून 18 से नोन वेडिंग जोन व्यवस्था लागू की जाये, जिससे कि शहरवासियों का आवागमन सामान्य हो सके। श्री यादव बुधवार को अपने कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रकोष्ठ एवं जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक यातायात व्यवस्था दुरूस्त नहीं होगी, तब तक दिनोंदिन बढ़ रहे वाहनों से शहर में लगने वाले जाम से राहत नहीं मिल सकेगी।
जिला कलटर ने बैठक में परिवहन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद अधिकारियों के आये सुझावों पर निर्णय लेते हुए शहर के पुराने बस स्टेण्ड को पंचदेव मंदिर स्थित नगर परिषद के बस स्टेण्ड पर शिफ्ट किये जाने का निर्णय लिया। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 15 अप्रेल से बसें पुराने बस स्टेण्ड की जगह नगर परिषद स्टेण्ड से ही जायेगी।
श्री यादव ने बताया कि शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी नई पार्किंग व्यवस्था लागू की जायेगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था लागू करने के लिये एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कमेटी जिला परिवहन अधिकारी, नगर परिषद आयुत, सीओ सिटी, यातायात प्रभारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के छोटे मार्गाें को भी चौड़ा किया जायेगा। इसके तहत यातायात पुलिस थाने से पंचदेव मंदिर तक की सडक़ को 40 फीट तक चौड़ा किया जायेगा। इसके साथ ही पीरू सिंह सर्किल पर लगने वाली निजी एवं लोक परिवहन बसों को पंचायत समिति के पीछे स्थानान्तरित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सडक़ों पर अवैध पार्किंग स्थलों को चिन्ही करण उन पर सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने सडक़ों की दशा सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ों की टूट-फूट को भी शीघ्र ठीक किया जाये, जिससे कि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके। जिला कलटर ने निजी शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को विद्यालय में लाने एवं ले जाने वाले वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश देते हुए नियम विरूद्घ संचालित वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही। उन्होनें संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे इसी प्रकार ओवर लोड भारी वाहनों एवं मोटर नियमों के तहत प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगरपरिषद सभापति सुदेश अहलावत, एडीएम मुन्नीराम बागडिय़ा, अति. पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीना, प्रबंधक रोड़वेज हरिराम नायक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजेन्द्र पाल सिंह, यातायात प्रभारी सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक परिवहन विभाग उम्मेद सिंह, एसई पीडल्यूडी अशोक गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया, अधिशाषी अभियंता सायर मल मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।