गर्मी के मौसम में जिले के किसी भी क्षेत्र में किसी को भी पेयजल से परेशानी नहीं होनी चाहिये। यदि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की कमी है, तो उसकी समय रहते तैयारी की जाये, अन्यथा जिम्मेदार व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिला कलटर दिनेश कुमार यादव मंगलवार को जिले की उदयपुरवाटी पंचायत समिति की सीथल ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चौपाल में स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुन रह थे। उन्होंने कहा कि मौसम बदल चुका है, ऐसे में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिये कारगर प्रयास किये जायें।
जिला कलटर ने बिजली कनेशनों की फाइलों के निस्तारण को भी गंभीरता से लेते हुए संंबंधित को उचित कार्यवाही कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिये जिम्मेदारी से कार्य कर परिणाम सामने लायें।
श्री यादव ने कहा कि पानी और बिजली के कनेशनों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं का गांव में ही निदान हो, ऐसी कार्य योजना तैयार करें।
अतिरित जिला कलटर मुन्नीराम बागडिय़ा ने शहीद की पत्नी श्रीमती मुन्नी देवी द्वारा रखी गई रास्ता बनवाने की मांग की जांच कर समस्या का निदान करने के निर्देश दिये।
रात्रि चौपाल में सरपंच संजू चौधरी ने सीथल गांव के नारदेई टोडरमल पोदार आदर्श राजकीय बालिका विद्यालय का नाम यथावत रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसडीएम शिवपाल सिंह जाट, तहसीलदार औंकारमल मूंड, विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा सहित कृषि, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।