आम आदमी पार्टी लोकसभा का कार्यकर्ता सम्मलेन बुधवार को जमुना रिसोर्ट में आयोजित किया गया। सम्मलेन में मुख्य अतिथि रहे पार्टी के राजस्थान प्रभारी दीपाक बाजपेयी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। बाजपेयी ने माना कि राजस्थान की जनता भाजपा और कांग्रेस से तंग आकर एक तीसरे विकल्प तलाश कर रही है जो इमानदारी से जनता के मुद्दे उठाये और भ्रष्टाचार पर नकेल डाल सके। आयोजन में विशिष्ट अतिथि रहे पार्टी की समन्वय समीति के चेयरमैन देवेन्द्र शास्त्री ने प्रदेश में किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर भाजपा सरकार की किसान-विरोधी नीतियों पर हमला बोला और किसान आत्महत्याओं को रोक पाने में नाकाम भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। नवलगढ़ विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी विजेंद्र डोटासरा ने प्रेस को अवगत कराया कि झुंझुनंू लोकसभा की बाकी सीटों पर पार्टी जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।