सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] प्रधान सुभाष पूनिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बिजली पानी सड़क अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। इससे पहले वीडियो रामनिवास गत बैठक की पुष्टि की। मौके पर सरपंच रणवीर नाडा पंचायत समिति सदस्य जुगतीराम पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह, पंचायत समिति सदस्य पवन मावडिंया, जिला परिषद सदस्य सोमबीर लांबा बेरला सरपंच वीर सिंह खरडिया, पंचायत समिति सदस्य मोती लाल यादव जिला परिषद सदस्य सरोज श्योराण, सरपंच राजेंद्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मोतीलाल यादव ने लोटीया से जाखोद बाईपास 50 फुट सड़क को राजस्व रिकॉर्ड में लेने की बात कही ग्राम पंचायतों की पेयजल टंकियों की साफ-सफाई की मांग की, सोमबीर लांबा ने पिलोद में कार्य कर रहे झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत की, दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत होने वाले कार्य को निर्धारित इस्टीमेट के अनुसार करने की मांग की, पवन मावडिंया ने नए बोरिंग का प्रस्ताव भिजवाने की मांग की वही एक प्रकरण में मांगी गई आरटीआई दिए जाने की मांग की, रणवीर नाडा ने महपालवास नए विद्युत एईएन कार्यालय खोले जाने की मांग की, पंचायत समिति सदस्य जुगती राम ने बताया कि खालवा की ढाणी में ट्यूबवेल है मगर चालू नहीं है विद्युत कनेक्शन भी नहीं है एईएन विधूत ने बताया कि डिमांड नोटिस जमा कराए जाने पर ही कनेक्शन दिया जाएगा इस पर जलदाय विभाग के एईएन ने बताया कि उनके विभाग ने वहां पूर्व में ही कनेक्शन ले रखा है डिमांड नोटिस जमा नहीं हो सकता जिस पर प्रधान सुभाष पूनिया ने कहा यदि पूर्व में कनेक्शन ले रखा है तो डिमांड नोटिस नहीं दिया जा सकता समस्या का शीघ्र हल करें। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन पटल पर रखा व विकास कार्यों पर चर्चा की। जिसके बाद जाखोद एएओ सर्किल के नीचे 10 ग्राम पंचायतों में बाजरा की फसल के लिए प्रति व्यक्ति 4 किलो बाजरा की लॉटरी निकाली गई जिसमें मपालवास ग्राम पंचायत को चयनित किया गया इसके अलावा ग्राम पंचायत जीणी और लाखों को मूंग तथा बाजरे के लिए चयनित किया गया।