चुरूताजा खबर

प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है योग

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया क्रीड़ा स्थल पर प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जिला स्तरीय योग समारोह में शहर के आम व खास महिला, पुरूष एवं बच्चों ने सामुहिक योग प्रदर्शन कर आमजन को योग से जुड़ने का संदेश दिया। समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वस्थ तन-मन का परिचायक है। उन्होंने कहा कि योग स्वयं, विश्व एवं प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का एक खूबसूरत भाव है जिसे योगिक क्रियाओं के जरिये ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में योग के महत्व को अंगीकार करें एवं शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होकर सकारात्मक सोच को विकसित करें ताकि समाज एवं देश का सर्वांगिण विकास हो सके। योगाचार्य डॉ. मनोज शर्मा के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राएं, सरकारी एवं निजी संस्थाओं के अधिकारी व कार्मिक, बैंकर्स, पेंशनर्स, पुलिस कार्मिक, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, पतजंलि योग संस्था, व्यापार संघ, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने एकाग्रचित होकर सामुहिक योग प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वां, जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा, डॉ. वासुदेव चावला, सभापति विजय कुमार शर्मा सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कार्मिक, खिलाड़ी, स्काउट-गाइड्स, एनसीसी, महिला पुरूष एवं बच्चों ने सामुहिक योगाभ्यास कर गौरान्वित महसूस किया।  इस अवसर पर चूरू शहर के योगी बच्चों ने ध्यान योग के जरिये त्रि-नेत्र जागरण का अदभूत प्रदर्शन किया जिसका उपस्थित योग साधकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। जिला कलक्टर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिले की समस्त पंचायत समिति मुख्यालय, 254 ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं ग्राम स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण लोगों ने उत्साह व उमंग के साथ सामूहिक योगाभ्यास कर योग दिवस की सार्थकता सिद्ध की।  योग समारोह स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन का ब्लड, बीपी, सुगर की निःशुल्क जांच कर लाभान्वित किया गया।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button