झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में अग्रसेन जयंती महोत्सव पर राखी मैंकिग प्रतियोगिता का आयोजन

अग्रसेन जयंती महोत्सव 2018 के दौरान सोमवार को बालिकाओं एंव महिलाओं के लिए अपरान्ह: 2 बजे से राखी मैंकिग प्रतियोगिता का आयोजन नीतू अग्रवाल एंव हिमानी खेतान के संयोजन में मै.धनश्यामदास हनुमाबक्स के केशरदेव तुलस्यान परिवार के सौजन्य से, बालिकाओं एंव महिलाओं के लिए अपरान्ह 3 बजे गहने फूलो के प्रतियोगिता का आयोजन सपना राणासरिया, उषा केडिया के संयोजन में परख साबुन के निर्माता मै.लक्ष्मी सोप इण्डस्ट्रीज के बनवारी लाल खण्डेलिया परिवार के सौजन्य से मुख्य अतिथि स्नेहलता तुलस्यान, कार्यक्रम अध्यक्ष सन्तोष जालान, विशिष्ट अतिथि प्रेमलता टीबड़ेवाल एंव सविता खण्डेलिया, निर्णायक संगीता आर्य एंव पारुल अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिती में किया गया। अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एंव पुष्पांजली के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संयोजको द्वारा अतिथियों एंव निर्णायको का माल्यार्पण के साथ स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। प्रतियोगिता के दौरान अन्य मनोंरजक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को जयंती महोत्सव के मुख्य समारोह 10 अक्टूबर को पुरुस्कृत किया जावेगा। झुंझुनूं एकेडेमी गौशाला रोड परिसर में श्री रिछपालराय मोहनलाल तुलस्यान के सौजन्य से बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिंगल एंव डबल मैच का आयोजन सीए शिवकुमार टिबडा एंव राजेश केजडीवाल के संयोजन में किया गया। झुंझुनूं एकेडेमी गौशाला रोड परिसर में रविवार रात्रि 7 बजे जिवेम चैयरमेन डॉ.दिलीप मोदी के सानिध्य में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता सिंगल में प्रथम मंयक सुतानिया एंव द्वितिय योगेश खण्डेयिा रहे, डबल मैच में प्रथम उमेश जाान एंव मुकेश हवाई तथा द्वितिय दीपक टिबडा एंव दीनेश जालान रहे। सभी विजेताओं को जयंती महोत्सव के मुख्य समारोह 10 अक्टूबर को पुरुस्कृत किया जावेगा। बालिकाओं एंव महिलाओं के लिए अपरान्ह: 2 बजे से करवाचौथ पूजा थाली सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन निर्मला ढढांरिया एंव रेखा बिसाउवाला के संयोजन में मै.लादुराम मदनलाल के कैलाशचन्द्र सिंघानिया के सौजन्य से, अपरान्ह 3 बजे से अनुपयोगी सामान का उपयोग प्रतियोगिता का आयोजन बालिकाओं एंव महिलाओं के लिए सरिता सिंघानिया एंव निकिता बंका के संयोजन में मै.अम्बिका क्रियेशन के रघुनाथ पौद्वार के सौजन्य से, अपरान्ह 3.30 बजे से के्रजी गेम प्रतियोगिता का आयोजन बालिकाओं एंव महिलाओं के लिए श्रीमती मनीषा अग्रवाल एंव श्रीमती सपना अग्रवाल के संयोजन में धीरज कुमार राजेश कुमार बिसाउवाला के सौजन्य से किया जायेगा। इसी दिवस रात्रि 7 बजे समाज के सभी वर्गों के लिए मै.मंगतुराम नौंरगलाल के रामरतन राणासरिया परिवार के सौजन्य से अग्रसेन एक मिनट कार्यक्रम का आयोजन शिवचरण हलवाई एंव श्यामसुन्दर गोयनका के संयोजन में होगा। काय्रक्रम का सुन्दर संचालन हरिष तुलस्यान द्वारा किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button