ताजा खबरसीकर

सीकर में गौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक

राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान, जिला सीकर इकाई की एक बैठक सोमवार को ब्राह्मण समाज समिति के भवन में आयोजित की गई, जिसमें समाज के विकास से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रतनलाल शर्मा ने समाज के उत्थान से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया तथा उन्होंने कहा कि समाज की जनगणना का कार्य प्रगति पर है, इसमें और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से आगामी विधानसभा चुनावों में समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में होने के बावजूद गौड़ ब्राह्मण समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है। बैठक में बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि समाज को समग्र विकास की तरफ बढऩे के लिए आपसी, एकता तथा सामंजस्य की जरूरत है। सभी समाजों के साथ तालमेल बढ़ाते हुए अपने अधिकारों के लिए सरकारों से लडऩे पर ही सफलता मिलती है। उन्होंने समाज की प्रगति के लिए हो रहे कार्यों की सराहना की। बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल डोकवाल, गिरीश प्रधान, श्रीमती अनुराग शर्मा, अनिता शर्मा, नीलम मिश्रा, बालकिशन जोशी, राजेश जोशी, सुधीर मिश्रा, महेश कुमार शर्मा, प्रभुदयाल पचलंगिया, मीनू तिवाड़ी, सीमा पाण्डे, संगीता तिवाड़ी, बालमुकुन्द शर्मा, हरीश मिश्रा, विकास शर्मा, लक्ष्मीकान्त जोशी, रामावतार कलावटिया सहित सैंकड़ों की संख्या में गौड़ विप्र बन्धु उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button