जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने विधानसभा चुनाव के सफल व नियमानुसार संचालन हेतु अनेक निर्देश जारी किए हैं। यादव ने निर्देश दिए कि सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प व शौचालयों का निर्माण तत्काल पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा कार्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे व बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोडं़ेगे व वे अपना मोबाईल फोन चालू रखेंगे। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता 6 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है, इसके मद्देनजर संबंधित अधिकारी अपने विभाग के विकास कार्यो की सूची मंगलवार प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भिजवाएं। यह कार्य दो श्रेणियों में भिजवाएं, इनमें जो विकास कार्य मौके पर प्रारम्भ हो गए हैं तथा जो विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, और मौके पर प्रारम्भ नहीं हुए हैं, की सूची निर्धारित प्रारूप में भिजवानी होगी।