अखिल भारतीय खटीक समाज युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि करौली जिले में इनायती गांव थाना सपोटरा में एक अनुसूचित जाति के परिवार को सोते हुए गांव के दंबगों ने 30 सितम्बर को रात में 1 बजे के लगभग पैट्रोल डालकर पूरे घर को आग लगा दी तथा मोनू पुत्र भरोसी खटीक को जिंदा जला दिया। उपचार के दौरान 2 अक्टूबर को मोनू की मौत हो गयी। मोनू के पिता भरोसी खटीक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया कि पीडि़त परिवार न्याय मिले और अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दी जायें। ज्ञापन सौंपते समय कृष्ण चावला, रामसिंह नावरियां, रवि खन्ना, शशिकांत नेहरा, सचिन खन्ना, जयपाल नेहरा, विश्वनाथ चावला, प्रमोद चावला आदि मौजुद थे।