जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह में अंसारी समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अंसारी समाज में शिक्षा के बढावें व समाज के उत्थान के विषय पर चर्चा की गई तथा सबने सर्वसम्मति से अंसारी समाज में शिक्षा को बढ़ाने के लिए अंसारी वेलफेयर सोसायटी कमेटी गठित की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अबुल इस्लाम खुर्रम को नियुक्त किया गया, उपाध्यक्ष पद पर मुकर्रम अंसारी एडवोकेट को नियुक्त किया गया, सचिव पद पर मो. अकरम व कोषाध्यक्ष पर शब्बीर हुसैन को नियुक्त किया गया। सदस्यगणों में जाकिर हुसैन कारूंडिया, मो. शकील कारूंडिया, मो. युसुफ ताजुका, मो. आजम पीपलिया, जाकिर हुसैन कलीया, नदीम ताजूका, वासिद अली कारूंडिया, मो. सलीम भाटी, मास्टर अनवर अली पीपलिया, वसीम भाटी, अब्दुल मनान पीपलीया, जुबैर अली भुट्टा, मो. अशरफ अलीका, लियाकत अली पीपलिया, मो. शाकीब एडवोकेट, मो. शरीफ पीपलिया, शाहिद अली कारूंडिया, शहबाज भुट्टा, माजिद कारूंडिया को नियुक्त किया। उपस्थित लोगों ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया तथा अभी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने वाली है जिसके लिए हर एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर हर एक बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाकर सोसायटी के कार्य की शुरूआत करेगा। मीटिंग में समाज के मौजिज व्यक्ति शमशाद अहमद पंवार, इकराम हुसैन पीपलीया, कदीर अहमद पीपलिया आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।